हमारा परिचय
दिव्यांग-एक उम्मीद एक संस्था है जो शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में काम करने के लिए गत 3 वर्षों से प्रयासरत है एवं सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 एवं कम्पनी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र संख्या 381/2016-17 द्वारा पंजीकृत है। सभी दिव्यांगजनों को एक सम्मानित जीवनशैली से जोड़कर समग्र गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा में कार्य कर रही है l सोशल वेंचर विकास गुप्ता, बीटेक आईआईटी रुड़की ने सामूहिक प्रयासों से दिव्यांग एक उम्मीद की स्थापना की l विकास गुप्ता जी के दिमाग में इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार तब आया, जब कॉलेज में अपने दूसरे वर्ष के दौरान स्वयं और दिव्यांगजनों के लिए आवंटित लाभ की सूचना ना मिल पाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था l तत्पश्चात कई व्यक्तिगत अनुभवों और कठिनाइयों के कारण स्वप्रेरणा से इस गंभीर समस्या का हल निकालने के लिए वर्ष 2016 में दिव्यांग-एक उम्मीद नामक संस्था का गठन किया l (और पढ़ें ….)